कुमार इंदर, जबलपुर। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर चले गए हैं। पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करने पर कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। आंदोलनरत रेल कर्मचारियों की यह हड़ताल आगामी 11 जनवरी तक जारी रहेगी। वहीं उन्होंने मांगें पूरी न करने पर देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है।

बर्थडे पार्टी पर पुलिस का छापा: हुक्का पीते व जुआ खेलते पकड़ाए 10 युवक, मादक पदार्थ जब्त

रेल कर्मचारियों की मांग है कि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को रद्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल किया जाए। इसे लेकर जबलपुर समेत पूरे देश भर के रेलवे कर्मचारी आंदोलनरत हैं। एआईआरएफ के बैनर तले देश भर में चार दिवसीय हड़ताल जारी है। इसे देश भर के रेलवे के 36 संगठनों का समर्थन मिला है।  

विधानसभा पहुंचे सीएम मोहन: नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि आगामी समय में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। वहीं कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में संभव है कि रेल कर्मी सरकार से अपनी मांगों की पूरी करवाने के प्रयास में रहेंगे। रेल कर्मचारियों की हड़ताल आज 8 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगी। संभावना है कि सरकार द्वारा मांगें पूरी न होने पर यह आंदोलन बड़ा रूप धारण कर सकता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus