रायपुर.  सातवें वेतनमान लगू होने के बाद भी रेलवे कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के आधार पर बोनस दिया जा रहा है. उसके हिसाब से कर्मचारियों को 17951 रूपए बोनस मिलता है. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन ने रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से सातवें वेतनमान के अनुसार बोनस दिए जाने की मांग की थी. जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा वित्त मंत्रालय को फॉरवर्ड करने की सूचना फोन के माध्यम से दी गई. इससे रेल कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन के आधार पर 46176 रुपए बोनस मिलने की उम्मीद बन गई है. (diwali bonus railway)

यूनियन सूत्रों के मुताबिक दुर्गा पूजा और दशहरे के अवसर पर रेलवे के कर्मचारियों को बोनस प्रदान किया जाता है. जो उत्पादन पर आधारित होता है, मतलब साल भर में जो रेलवे द्वारा माल ढुलाई और यात्रियों के आवागमन से जो आय प्राप्त होती है. रेलवे के कर्मचारियों को अभी भी छठवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन 7 हजार रुपए को आधार बनाकर 78 दिन का बोनस 17951 रुपए दिया जाता रहा है. जो रेलवे के ईमानदार, मेहनतकश और देशभक्त कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय और अत्याचार है. अभी सातवां वेतनमान चल रहा है. सातवां वेतनमान के न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए को आधार बनाकर कम-से-कम 78 दिन का ही बोनस 46176 रुपए कर्मचारियों को दिये जाने के लिए पत्र लिखकर रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री को मांग की गई है. (diwali bonus railway)