प्रतीक चौहान. रायपुर. भारतीय रेलवे इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा में सांसद प्रमोद तिवारी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया है पूरे भारतीय रेलवे के 18 जोन में 2,98,973 पद रिक्त है. ये सभी पद अराजपत्रित है.

वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 8 हजार 25 पद रिक्त है. यही कारण है कि रेलवे कर्मचारियों पर काफी वर्क लोड है. हालांकि राज्य संभा में सांसद प्रमोद तिवारी ने ये भी पूछा था कि क्या यह भी सच है कि पदों को भरने में असमर्थता के कारण कर्मचारियों को लगातार 16 घंटे तक ओवरटाइम पर काम करना पड़ रहा है ? इसका जवाब रेल मंत्री ने ‘जी नहीं’ में दिया.

 हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आरपीएफ द्वारा 12-12 घंटे की कर्मचारियों की शिफ्ट लगाए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद नियमों के मुताबिक ही शिफ्ट लगाई गई.

वहीं देश के विभिन्न 18 जोन की बात करें तो यहां भी रेलवे में पद रिक्त है. रेल मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 298973 पद रिक्त है. ये है जोन वार रिक्त पदों के आंकड़े

Zone wise non-gazetted vacancy position in Indian Railways as on 01.12.2022
ZonesVacancies
Central28606
East Coast8278
East Central14439
Eastern30327
Metro1069
North Central18383
North Eastern14118
Northeast Frontier15705
Northern38967
North Western15207
South Central16947
South East Central8025
South Eastern17661
Southern22357
South Western6581
West Central11636
Western30667
Total298973