रोहित कश्यप, मुंगेली– उसलापुर से डोंगरगढ़ तक बनने वाली रेलवे लाइन के लिए मुंगेली जिले के किसानों से दावा आपत्ति ली गई. मुंगेली जिले के सूरदा गांव में रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर आयोजित की गई. मगर जानकारी के अभाव में इस शिविर में बहुत ही कम प्रभावित किसान आपत्ति दर्ज करा पाए हैं.

बता दें कि उसलापुर से डोंगरगढ़ तक प्रस्तावित रेल लाइन में मुंगेली जिले के 38 गांवों के करीब 15 सौ किसान प्रभावित हो रहे हैं, जिनसे दावा आपत्ति लेने के लिए जिले में केवल एक ही जनसुनवाई शिविर आयोजित कर अधिकारियों ने औपचारिकता निभा ली, क्योंकि जानकारी के अभाव में प्रभावित होने वाले 15 सौ किसानों में से केवल 245 ही दावा आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं कई प्रभावित किसान जानकारी के अभाव में दावा करने से चूक गए हैं. प्रभावित किसान जिसकी जमीन रैलवे ने अधिग्रहण किया है, उसमें जो दावा किया गया है वो उचित मुआवजा और नौकरी की बात कही गई है, क्योंकि उनके जीविका का साधन केवल खेती की जमीन बताया जा रहा है.

शिविर में मौजूद मुंगेली एडीएम राजेश नशीने ने बताया कि प्राप्त 245 दावा आपत्ति के आवेदनों का सप्ताह भर के भीतर निराकरण कर आवेदन कर्ताओं को सूचित कर दिया जाएगा. साथ ही जानकारी एक हफ्ते बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर किसान ले सकते हैं. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में केवल एक ही बार शिविर आयोजित की गई है. इसके बाद अन्य जिले में शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं जो किसान आपत्ति दर्ज नहीं करा पाए है उनमें अब नाराजगी भी देखी जा रही हैं.