Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है. पीलीभीत (Pilibhit) में भी शारदा नदी में बाढ़ (Flood in Sharda River) जैसी स्थिति बन गई है. जिसके चलते नई रेल लाइन की पुलिया (Railway Line Bridge) ही बह गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपा सांसद ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा (SP MP Lalji Verma) ने X पर यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में शारदा नदी में बाढ़ और बारिश से नई रेल लाइन की पुलिया ही बह गई है, फिलहाल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. बरसात के मौसम में नदियों में बाढ़ आना निश्चित होता है फिर भी सरकार के द्वारा पहले से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता ना ही इसके लिए कोई तैयारी की जाती है.”
48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें, प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश तो कहीं भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मुरादाबाद और वाराणसी जिले में हुई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Video: बारिश होते ही लखनऊ में विकास कार्यों की खुली पोल, कहीं धसी सड़क, कहीं चलने लगी नाव, लोग हो रहे परेशान
बाढ़ से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी
गौरतलब है योगी सरकार ने प्रदेश में बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ से निपटने एवं जनहानि-धनहानि को न्यूनतम करने के लिए 24 अतिसंवेदनशील और 16 संवेदनशील इलाकों में बाढ़ चौकियों की स्थापना कर ली गई है. जहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए 40 जिलों में से 39 जिलों में खाद्यान्न टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल में बड़ा हादसा: तीसरी मंजिल की छत से गिरने से मजदूर युवक की मौत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक