Ashwini Vaishnaw On Indian Railway: रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन की जनरल कोच (General Coach) को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनरल कोच कम नहीं किए जा रहे हैं। देश में अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) का प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है, नॉन एसी ट्रेन है। उन्होंने कहा कि रेलवे का फोकस लो इनकम यात्री हैं।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

एनडीए की नई सरकार में पदभार संभालने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट खत्म करने समेत बुलेट ट्रेन और वंदे मेट्रो इंटरसिटी ट्रेन के लेकर भी अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए 508 किमी में से 310 किमी तक का इंफ्रास्टक्चर बन कर तैयार ह गया है। साल 2027 तक हमारा लक्ष्य बुलेट ट्रेन चलाना है। उन्होंने आगे कहा कि वंदे मेट्रो इंटरसिटी ट्रेन बन कर तैयार है, जिसका पहले रेक जल्द ही तैयार हो कर आने वाला है।

Indian Railway: ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दिया ऐलान, तारिख भी बता दी?

इस बीच रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन की जनरल कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है। रेल मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या ट्रेनों से जनरल कोच कम किए जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनरल कोच कम नहीं किए जा रहे हैं। देश में अमृत भारत ट्रेन का प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है, नॉन एसी ट्रेन है। उन्होंने कहा कि रेलवे का फोकस लो इनकम यात्री हैं।

आतंकियों के सफाये पर बिग प्लान… अमित शाह आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और RAW चीफ भी होंगे शामिल

2029 तक 300 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी

रेल मंत्री ने कहा कि साल 2029 तक देश में स्लीपर और चेयर कार मिलाकर करीब 300 वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी। वंदे भारत स्लीपर अगले दो महीने के भीतर ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। स्लीपर वंदे भारत भी अगले कुछ महीने में पटरियों पर दौड़ने लगेगी। वंदे 2 और वंदे 3 की डिजाइन में हमने काफी बदलाव किए हैं. रेल ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन लगभग 100 फीसदी होने जा रहा है।

NEET UG Exam: जानिए नीट परीक्षा में क्या है ‘ग्रेस मार्क्स’ जिसे लेकर छिड़ा है महासंग्राम, छात्र सड़कों पर कर रहे आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या थमेगी ये आग!

एक्सीडेंट को रोकने के लिए तेजी से कवच लगाया जा रहा

ट्रेन की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट को रोकने के लिए तेजी से कवच लगाया जा रहा है। 6 हजार किलोमीटर तक कवच लगाया जा चुका है और अभी 10 हजार किलोमीटर पर काम चल रहा है। 26 फरवरी को रेलवे में जो 20 हजार पुल-पुलिया का मेगा उद्घाटन किया था। उसमें 46 लाख 19 हजार लोग देश भर में पीएम मोदी के साथ जुड़े थे।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H