प्रतीक चौहान, रायपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का चिर-प्रतिक्षित रायपुर दौरा रद्द हो गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, रेल मंत्री वैष्णव 25 नवंबर को स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली से नागपुर आएंगे. नागपुर में आल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन के सालाना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्पेशल फ्लाइट से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

बता दें कि रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव की रायपुर दौरे का स्थानीय लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कोरोना काल से शुरू हुई छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आम जनता को दूर रेलवे अधिकारी सत्ताधारी दल के जनप्रतिधियों को भी तवज्जों नहीं दे रहा हैं, जिसकी बानगी बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की बीते सितंबर माह में तमाम भाजपा के सांसदों के साथ बिलासपुर में रेल अधिकारियों की बैठक में देखने को मिली थी.

मंत्री तोखन साहू ने रेलवे अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि रेलवे प्रशासन के रवैये से आम लोगों की कठिनाइयां बढ़ती जा रही है. रेलवे का काम केवल मालगाड़ियों की ढुलाई नहीं है, बल्कि जनता की आवागमन की सुविधा महत्वपूर्ण है. इसलिए कामों में तेजी लाएं. इसके साथ उन्होंने कोरोना काल में बंद हुए स्टॉपजों को शुरू करने कहा था.