प्रतीक चौहान. रायपुर. यात्रियों की समस्या सुनने के लिए रेलवे ने अधिकारियों को जनदर्शन लगाने का आदेश दिया है. लेकिन रायपुर रेल मंडल में सीनियर डीसीएम ने बंद एसी कमरे में बैठकर यात्रियों की समस्या सुनी. रायपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी लाउंज में ये जनदर्शन आयोजित किया गया था.

रेलवे अधिकारियों के पीछे जो फ्लैक्स लगा हुआ है उसमें लिखा हुआ है रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन में समस्याओं के निस्तारण हेतु जनदर्शन. इस जनदर्शन के कवरेज से मीडिया को दूर रखा गया था, जो तस्वीरें रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी की गई है उसमें रेलवे स्टेशन के वेंडर्स और कुली ज्यादा नजर आ रही है. जिन्हें लेकर ही यात्रियों की ज्यादा शिकायतें होती है.

रेलवे अधिकारियों ने बड़ी चालाकी से इसमें यात्रियों को न बुलाकर पार्सल का काम करने वाले वेंडर्स को भी बुला लिया था. जो तस्वीरें जारी की गई है उसमें केवल 2-3 यात्री ही नजर आ रहे है बाकी रायपुर रेलवे स्टेशन में रोजाना यात्रियों से डील करने वाले कुली, वेंडर्स और पार्सल ऑफिस से जुड़े लोग नजर आ रहे है. अब सवाल ये है कि बंद एसी कमरे में ये कैसा जनदर्शन आयोजित किया गया था?


