Railway News: रेलवे में मंडल स्तर पर सीनियर डीसीएम का पद काफी अहम होता है. वे रेलवे की आय बढ़ाने के लिए नए-नए आइडिया पर काम करते है. लेकिन रायपुर रेल मंडल का आलम ये है कि यहां डीआरएम (DRM) के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम ने रेस्ट हाउस में अपने चाय-पानी की व्यवस्था के लिए मंदिरहसौद से रायपुर स्टॉफ बुला लिया. यहां बुलाकर कागजों में उनकी ड्यूटी सीनियर डीसीएम ऑफिस में दिखा दी, लेकिन वे ड्यूटी साहब के लिए डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रेस्ट हाउस में चाय-पानी पिलाकर कर रहे है.

लल्लूराम डॉट कॉम को रेलवे सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली है कि रेस्ट हाउस में 4 मई से आज तक एक क्लास-4 स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जा रही है जो यहां उन्हें चाय-पानी पिला रहा है. साहब के लिए ये स्टॉफ 2 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम में सेवा के लिए उपलब्ध होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस सीनियर डीसीएम पर रेलवे की आय बढ़ाने की जिम्मेदारी है वो यदि एक रेलवे कर्मचारी से चाय-पानी की सेवा लेंगे तो भला रेलवे की आय में कैसे वृद्धि होगी ?

इस पूरे मामले में रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों का पक्ष जानने के लिए पहले सीनियर डीसीएम और फिर डीआरएम (DRM) को फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.