प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ (RPF) पोस्ट में ऐसे कई थाने हैं जहां ऑफिस में काम करने वाले स्टॉफ की मौज है, वहीं फिल्ड में काम करने वाले स्टॉफ को 1-1 महीने से रेस्ट नहीं दिया जा रहा है.
रायपुर रेल मंडल के तमाम आरपीएफ (RPF) पोस्ट से लगातार स्टॉफ इसकी शिकायत लल्लूराम डॉट कॉम से कर रहे है कि आरपीएफ इंस्पेक्टरों की जानकारी के बावजूद उन्हें रेस्ट नहीं दिया जा रहा है और 1-1 महीने से लगातार काम कराया जा रहा है.
सबसे ज्यादा शिकायतें दुर्ग आरपीएफ (Durg RPF) पोस्ट की मिल रही है. जहां ज्यादातर स्टॉफ को 12 से 29 दिनों तक का किसी भी प्रकार का रेस्ट नहीं दिया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले रायपुर रेल मंडल के ही सेटलमेंट पोस्ट में आरपीएफ (RPF) आरक्षकों से 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम कराने का मामला सामने आया था, जिससे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद स्टॉफ की ड्यूटी में परिवर्तन किया गया था और नियमों के मुताबिक इसे 8-8 घंटे किया गया.
स्टॉफ का कहना है कि जो लोग ऑफिस में काम कर रहे है वो अपनी सहुलियत के हिसाब से स्टॉफ की ड्यूटी लगा देते है और इंस्पेक्टर उनकी बात में अपनी हामी भर देते है. यही कारण है कि स्टॉफ बिना रेस्ट के ड्यूटी कर रहे है, जबकि 6 दिन की ड्यूटी के बाद 1 दिन रेस्ट का प्रावधान है.