Railway News: कमर्शियल विभाग के रेल कर्मचारी की बेटी के 11 वीं मंजिल गिरकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. लेकिन पिता के मुताबिक बेटी की मौत संदिग्ध है. ये पूरा मामला पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ कमर्शियल विभाग के कर्मचारी प्रवीण श्रीवास्तव की बेटी रूपाली श्रीवास्तव का है.

गुजरात पुलिस का अनुमान है कि युवती ने आत्महत्या की है लेकिन पिता का कहना हे कि बेटी आत्महत्या कभी नहीं कर सकती. जिसके बाद पुलिस अब इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि ये आत्महत्या है या हत्या.

जानकारी के मुताबिक प्रह्लादनगर के पास कॉर्पोरेट रोड पर मल्टीनेशनल कंपनी में रूपाली श्रीवास्तव काम करती थी. आनंदनगर पुलिस को जानकारी मिली है कि रूपाली श्रीवास्तव की बहन भी इसी कंपनी में काम करती थी. रूपाली 15 दिन बाद काम पर वापस आयी थी.

सूत्रों की माने तो मृतिका ने पहले गले पर ब्लेड मारने का प्रयास किया. इसके बाद 11वीं मंजिल से नीचे उसका शव मिला. हालांकि पुलिस रूपाली मोबाइल को भी खंगालने में लगी हुई है, जिसके इस बात का पता चल सके कि यदि उसने आत्महत्या की भी है तो उसके पीछे की वजह क्या है.

इसके अलावा सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पुलिस कर रही है कि घटना स्थल पर कोई और व्यक्ति आया या गया तो नहीं था.