रायपुर। रेलवे कर्मचारियों और संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को अब नया पहचान पत्र जारी किया जाएगा. यह देशभर में लागू होगा, जिसे लेकर रेलवे बोर्ड से आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पहुंच गया है. बता दें कि नया पहचान पत्र क्यूआर कोड आधारित होगा, जिससे कर्मचारियों की जानकारी डिजिटल तरीके से आसानी से उपलब्ध होगी.


रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक रेणु शर्मा ने सभी जोन को इसे लागू करने का आदेश दे दिया है. नियमित रेलकर्मियों का पहचान पत्र पीला होगा, जबकि संविदा कर्मचारियों के लिए नारंगी कार्ड जारी किया जाएगा. यह पहचान पत्र न केवल कर्मचारी की पहचान साबित करेगा, बल्कि संविदा कर्मचारियों के लिए कार्यालय में प्रवेश का प्रमाण भी होगा.
रेल अधिकारियों के अनुसार यह कदम कर्मचारियों की पहचान और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ प्रवेश प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. कर्मचारी जब अपने डिजिटल माध्यम से कार्यलय में आसानी से प्रवेश कर सकेंतों और उनके रिकॉर्ड का प्रबंधन भी आसान होगा. इस व पहल से रेलवे में पारदर्शिता बढ़ाने के खरा कर्मचारियों की सुविधा में भी सुधार होता, जिससे सभी जोन में कार्यरत कर्मचारियों को समान रूप से लाम मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



