whatsapp

Railway News: रेल मंत्री जी! आपकी चेतावनी का कोई भी असर SECR के अधिकारियों पर नहीं पड़ता… जीएम मैच देखने सैलून लेकर रायपुर आते है, अब बिलासपुर डीआरएम पिकनिक मनाने मैनपाट गए

Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले दिनों रेलवे अधिकारियों को सैलून का दुरूपयोग न करने की चेतावनी दी थी. लेकिन रेल मंत्री की चेतावनी का कोई भी असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों पर नहीं पड़ता है. वो इसलिए क्योंकि रेल मंत्रालय सैलून का दुरूपयोग करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. पिछले दिनों जोन के जीएम सैलून लेकर अपने परिवार के साथ क्रिकेट मैच देखने के बाहने रायपुर आए थे, अब बिलासपुर डीआरएम अपने परिवार के साथ निरीक्षण के बहाने पिकनिक मनाने मैनपाट गए है.

 लल्लूराम डॉट कॉम को पता चला है कि रेल मंत्रालय से आए सीआरएस के साथ उन्होंने झलवारा-न्यू कटनी सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इसके बाद सीआरएस रवाना हो गए और वे निरीक्षण के बहाने मैनपाट के लिए रवाना हो गए है. उनका सैलून वर्तमान में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में खड़ा है. मैनपाट में निरीक्षण के बहाने पिकनिक जाने वाले बिलासपुर डीआरएम प्रवीण पांडे कोई पहले अधिकारी नहीं है. इससे पहले आरपीएफ के आईजी अपने परिवार और तत्कालीन सीनियर डीसीएस अपने परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने गए थे.

Related Articles

Back to top button