Railway News : रायपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर तक चल रही है, जिसके परिचालन में 26 फेरों का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक विस्तार किया गया है. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक विस्तार किया गया है.

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल समय-सारणी में बदलाव रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों को देखते हुए दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ फेरे के लिए किया जाएगा. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन की रायपुर स्टेशन की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

यह गाड़ी रायपुर स्टेशन में 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी. दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक तथा 08761 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक की घोषणा की गई थी. इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन- दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) व शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है.