Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. यात्रियों की समस्या और रेलवे में अपने सुझाव देने के लिए जोनल स्तर पर Zrucc और मंडल स्तर पर Drucc में पदाधिकारियों की नियुक्ति करती है. लेकिन रेलवे ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को इस कमेटी में स्थान दिया है, अब सवाल ये है कि क्या उन्हें नियुक्त किए जाने के पीछे कोई दबाव था ? या सिर्फ कमेटी का सदस्य बनाना है इसलिए उन्हें ये पद दे दिया गया.
उससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होता है, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद ये सूची दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों ने जारी की.
लल्लूराम डॉट कॉम को एक सूत्र ने बताया कि Zrucc की कैटेगिरी Registered Passenger Association से सत्येंद्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी पत्नी इसी कैटेगिरी से Drucc (SECR) नागपुर में नियुक्त किया गया है, उनका नाम अर्चना ठाकुर है. इसी परिवार के एक सदस्य को अलग कैटेगिरी में Drucc (Central Railway) से एक और सदस्य सौरभ ठाकुर को नियुक्त किया गया है.
यही कारण है कि एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों को रेलवे की किसी कमेटी में रखने को लेकर सवाल उठ रहे है.
ये सूची भी अधूरी
इस सूची में अलग-अलग कैटेगिरी में जितने मेंबर्स को नियुक्त किया जाना था उसमें भी उतने नाम नहीं है, जितने मेंबर्स होने चाहिए थे.
इस संबंध में सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति जो डीआरयूसीसी से जेडआरयूसीसी के लिए इलेक्टेड होता है, और जेडआरयूसीसी से एनआरयूसीसी के लिए इलेक्टेड होता है वह तीनों जगहों पर मीटिंग में जाता है. इसलिए मैं और मेरी पत्नी की नियुक्ति पर सवाल उठना गलत है और हम कोई लाभ के पद पर भी नहीं जुड़े है. मेरे भाई की जो आप बात कर रहे है वह सेंट्रल रेलवे से है और उन्हें हेंडिकेप्ड संस्था के द्वारा भेजा गया है.