Railway News: सीनियर डीसीएम (Sr. DCM) अजय कुमार (Ajay Kumar) इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी हैं. उन्हें खानपान निरीक्षक (CI) हेमराज मीणा से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. वे कोटा रेल मंडल में पदस्थ थे.

 मामला दरअसल ये है कि सीआई को चार्जशीट (Chargesheet) पिछले दिनों नंदा देवी एक्सप्रेस में बयाना रेलवे स्टेशन के पास एसी (AC) कोच में शॉर्ट सर्किट हो के बाद दिया गया था. जिस पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. कोटा से बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन खानपान निरीक्षक वहां नहीं पहुंचा. जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया था.

इस चार्जशीट (Chargesheet) को निरस्त कराने के एवज में सीनियर डीसीएम पाल को डीआरएम कार्यालय में उनके चैंबर में की रिश्वत लेते पकड़ा गया था. कैटरिंग इंस्पेक्टर हेमराज मीणा ने रिश्वत की मांग दलाल के जरिए किए जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को की थी. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप का आयोजन किया. पाल को फिलहाल रिमांड पर दिया हुआ है.

बता दें कि कोटा रेल मंडल (kota railway division) में बीते तीन साल में भ्रष्टाचार का खेल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और तीन साल में तीन बड़े अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए.