Railway News: रायपुर/बिलासपुर. रेल मण्डल के DRM राजमल खोईवाल का तबादला कर दिया गया है. इसका कारण गतौरा रेल हादसे को बताया जा रहा है. उसके स्थान पर मुम्बई में पदस्थ उमेश कुमार को नया DRM बनाया गया है. जो Bilaspur आने के इच्छुक नहीं है. इसलिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर स्थानांतरण आदेश रद्द करने का अनुरोध किया है. हालाकि इसके लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
गेवरा Bilaspur मेमू पैसेंजर गतौरा Railway Station के पास मालगाड़ी से टक्करा गई थी. इसमें बारह लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे की जांच मुख्य संरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा द्वारा की जा रही है. उन्होंने रेलवे जीएम को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौप दी है. जिसमें हादसे के लिए रेलवे प्रशासन की लापरवाही को माना है. CRS की रिपोर्ट आने के बाद बिलासपुर रेल मण्डल प्रबंधक राजमल खोईवाल सहित कुछ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

इसमें खोईवाल के स्थान पर चर्चगेट, मुम्बई में सीएसई के पद पर पदस्थ उमेश कुमार को Bilaspur रेल मण्डल का नया DRM बनाकर तबादला किया गया है. कुमार बिलासपुर आना नहीं चाहते है. इसलिए उन्होंने सचिव, Railway Board, नई दिल्ली को पत्र लिखकर स्थानांतरण आदेश रद्द करने का अनुरोध किया है. इसमें उन्होंने बिलासपुर डीआरएम के पद के लिए अनिच्छा व्यक्त करते हुए लिखा है कि वह उस पद पर Transfer आदेश को पूरा करने में असमर्थ हैं. इसका कारण उन्होंने बताया है कि उनका उनका बेटा वर्तमान में अपनी शिक्षा के महत्वपूर्ण चरण में है, और इस समय परिवार को स्थानांतरित करने से उसकी पढ़ाई बाधित होगी. साथ ही Wife कामकाजी हैं, और इस कदम से उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए परिवार को स्थानांतरित करने की समस्याएँ उत्पन्न होंगी. इसलिए आदेश को रद्द करने की मांग की है. हालाकि रेलवे बोर्ड ने उक्त संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.



