Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के कामठी क्षेत्र में 471 बोरी चावल चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरपीएफ के आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्र बताते है कि जहां से ये चावल चोरी हुआ था वहां से ट्रैक्टर भर कर चावल अनलोड किया गया था. जिसे  दो गांव ईशपुर और कुम्हारी (महाराष्ट्र) से रिकवर किया जा रहा है.

आरपीएफ के सूत्र बताते है कि इस मामले में इतवारी इंस्पेक्टर और कामठी आउट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया गया है. लेकिन विभाग की ये कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई है, क्योंकि जहां से ये चोरी हुई वहां वैगन रखने जाने की सूचना रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ को दी ही नहीं और जब दी तब तक माल चोरी हो चुका था, जिसके बाद पूरा मामला कामठी की टीम द्वारा इतवारी में दर्ज कराया गया, विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, जांच शुरू की गई और इसके बाद सस्पेंड किया गया.

सस्पेंशन को लेकर विवाद इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले भी कामठी के सब इंस्पेक्टर ने नागपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पर उन्हें परेशान करने, पैसों की मांग करने के आरोप लगाए थे. सूत्र बताते है कि 27 मार्च को कामठी क्षेत्र के चांचेर यार्ड में दो चावल से भरी वैगन पहुंचती है. उसे फिर  चांचेर एनटीपीसी के साइडिंग भेज दिया जाता है. यहां पर लाइन नंबर 5 में वैगन खड़ी कर दी जाती है, लेकिन इसकी कोई भी सूचना आरपीएफ को नहीं दी जाती है.

इसके बाद यहां 2 अप्रैल को रेलवे स्टॉफ से सूचना दी जाती है कि यहां वैगन डिस्टर्ब है, संभवतः वहां से कुछ चावल गायब है. आरपीएफ की टीम पहुंचती है, इसकी तत्काल सूचना नागपुर रेल मंडल के डीएससी, जोन की टीम और तमाम अधिकारियों को दी जाती है. जोन से एएससी भी घटना स्थल पहुंचते है. इसी दौरान कामठी की टीम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है. इसी बीच दोनो अधिकारियों के सस्पेंशन का ऑर्डर जारी होता है.

मामला गंभीर होने के कारण जोन से दो टीमें कामठी में कार्रवाई के लिए रवाना होती है. इसके साथ ही गोंदिया सीआईबी, नागपुर सीआईबी, समेत नागपुर रेल मंडल की अन्य टीमों की भी इस मामले में कार्रवाई के लिए इंट्री होती है. सूत्र बताते है कि एक आरोपी की निशानदेही पर दो गांवों में आरपीएफ डेरा जमाए हुए है और जहां-जहां चावल रखे गए थे उसे बरामद किया जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-