रेलवे स्टेशन में ट्रेन की बोगियों में रखे एफसीआई के 50-50 किलो के गेहूं की बोरियों को चोरी करने एक परिवार 407 लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा, 31 बोरियां लगभग चुरा ही ली थी कि चप्पल की वजह से वो अब आरपीएफ की हिरासत में है. ये पूरा मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन का है.
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया यार्ड में गुड्स शेड के पास से गेहूं चोरी करने के लिए एक परिवार पहुंचा था. लेकिन आरपीएफ के एक जवान वीके कुशवाहा की सतर्कता की वजह से न केवल 31 गेहूं की बोरियों को जब्त किया गया बल्कि परिवार के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. हुआ कुछ यूं कि आरपीएफ को देख सभी आरोपी भगने में कामयाब हो गए. लेकिन आरपीएफ जवान ने बिना देरी किए उस गाड़ी तक पहुंचने में देरी नहीं कि जिससे ये गेहूं चोरी कर ले जाए जाने की तैयारी थी. इसके बाद उक्त आरक्षक ने तत्काल अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें दो लोगों की चप्पलें मिली.
इसके बाद आरपीएफ की पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की. इस दौरान 2 लोग रेलवे स्टेशन परिसर में एक साथ 3 लोगों के साथ खड़े मिले, जिसमें से दो लोगों ने चप्पल नहीं पहनी थी. शक के आधार पर आरोपी ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उन लोगों से और पूछताछ की गई, तो पता चला कि वो लोग कर्ज में डूबे हुए थे. यही कारण है कि चोरी करने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन वे इस चोरी में कामयाब नहीं हो सके. जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें विशाल तावाडे, अतुल उइके, यशवंतराव तावाडे, इंदर वाड़ई और विश्वजीत तावाड़े शामिल है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल