Railway News:  रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने मानो रेलवे को नुकसान पहुंचाने की ठान ली हो. वो इसलिए क्योंकि रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों का रायपुर रेलवे स्टेशन से एमएसटी यानी मंथली सीजन टिकट न बनाने का मौखिक आदेश दिया गया है. यही कारण है कि रोजाना सैकड़ों यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से बिना एमएसटी बनवाएं वापस लौट रहे है. कुछ यात्रियों ने बताया कि वे टीटीई को 20 रूपए देकर यात्रा कर लेते हैं.

train 1

अब सवाल ये है कि रायपुर रेल मंडल के किस अधिकारी ने टीटीई को रिश्वत दिलाने के लिए मंथली सीजन टिकट न बनाने का मौखिक आदेश दिए है. इसे लेकर एक यात्री ने रेल मंत्रालय से शिकायत भी की. लेकिन अनारक्षित टिकट काउंटर में मौजूद स्टॉफ रेल मदद से आए मैसेज को भी मानने को तैयार नहीं है और उन्हें ये जवाब दिया जा रहा है कि वो ऑन लाईन ही इसे बना लें, लेकिन उन्हें एमएसटी न बनाने का मौखिक आदेश दिया है.

वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि एमएसटी न बनने से उन्हें नुकसान हो रहा है और उन्हें रोजाना अप-डाउन करने के लिए टिकट भी खरीदनी पड़ रही है. (Railway News)