रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह युवाओं से लाखों की धोखाधड़ी की गई. आरोपियों ने पीड़ितों से पांच-पांच लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए थे. इधर, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में रेलवे का एक अफसर और कर्मचारी बताया जा रहा है.

 इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि मुताबिक, नयागांव (देहरादून) निवासी त्रिलोकी दास, सुरेश कुमार, टेकचंद, सुरेश जसवाल, सैन सिंह, गिरधारी लाल ने अपने बेटों को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए रविंद्र सिंह से संपर्क किया था. आरोप है कि सुरेंद्र कुमार निवासी काशीरामनगर मुरादाबाद यूपी हाल निवासी-रेलवे कॉलोनी ऋषिकेश, रविंद्र सिंह निवासी गढ़वाल कॉलोनी हरिद्वार, संजय सिंह निवासी ऋषिकेश और संदीप कुमार निवासी अज्ञात ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की.

 पीड़ितों के मुताबिक, संजय सिंह रेलवे में कर्मचारी और रविंद्र अफसर है. पीड़ितों से 5-5 लाख रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिए गए थे. बाद में पता चला कि सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं. सीओ की ओर से शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने रविंद्र के खाते में रकम जमा करवाई थी.
 इधर, इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि यह मामला दो-तीन साल पुराना है. जांच में मालूम चलेगा कि आरोपी रेलवे के अफसर-कर्मचारी हैं या नहीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक