कुंदन कुमार/ पटना. नई दिल्ली से पटना आ रही राजधानी तेजस एक्सप्रेस में गुरुवार को एक यात्री का पैसों से भरा बैग छूट गया। बैग में करीब ₹50,000 नकद और कुछ ज़रूरी सामान था। बैग गुम होने से यात्री बेहद परेशान हो गए, लेकिन ट्रेन के सीआईटी विजय कुमार सिंह ने अपनी ईमानदारी और तत्परता से बैग को यात्री तक सुरक्षित पहुंचाया।
सफाई के दौरान मिला लावारिस बैग
जब ट्रेन पटना पहुंची, तो सफाई अभियान के दौरान कोच B3 के सीट नंबर 41 पर एक बैग लावारिस पड़ा मिला। सीआईटी विजय कुमार सिंह ने तुरंत बैग को अपने जिम्मे में लिया और उसकी जांच की। यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह बैग मोहम्मद तौकी का है, जिनका पीएनआर नंबर 2229207424 था। इसको लेकर विजय कुमार ने तहकीकात शुरू की
यात्री से संपर्क किया और बैग लौटाने की सूचना दी, तो मोहम्मद तौकी राहत की सांस ली। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग ₹50,000 नकद और कुछ ज़रूरी सामान सही सलामत पाया गया।
पैसे मिलने की नहीं थी उम्मीद- यात्री
पैसों से भरा बैग मिलने के बाद यात्री ने रेलवे और विजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं अपनी बेटी की शादी की खरीदारी के लिए पैसे लेकर आया था। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मेरा बैग वापस मिलेगा, लेकिन विजय कुमार जैसे ईमानदार अधिकारी की वजह से मेरा पूरा सामान सुरक्षित मिल गया। मैं रेलवे का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
विजय कुमार सिंह की ईमानदारी और तत्परता ने भारतीय रेलवे की छवि को और मजबूत किया है। यह घटना यात्रियों के मन में सुरक्षा और विश्वास को और अधिक बढ़ाने का काम करेगी। राजधानी तेजस एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को यह भरोसा है कि रेलवे उनके सामान और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखता है।
ये भी पढ़ें- बिहार में आग लगने से 8 घर जलकर खाक, खाना बनाते समय गैस में आग लगने से हादसा, तबाह हुआ कई परिवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें