प्रतीक चौहान, रायपुर। भारतीय रेलवे बोर्ड ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें से एक अधिकारी अनूप कुमार सतपथी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) का नया प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (PCSO) बनाया गया है।


रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, एस.सी. चौधरी, जो वर्तमान में SECR में PCSO के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें उनके पद समेत ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) में स्थानांतरित किया गया है। वहीं अनूप कुमार सतपथी को WCR के रिक्त HAG/IRTS पद का उपयोग करते हुए SECR में नया PCSO बनाया गया है।
इसके अलावा अरविंद कुमार राजक, जो अभी HAG/IRTS पद के समकक्ष PCCM (CHOD) के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें अब WCR में SAG/IRTS के रिक्त पद पर PCCM (CHOD) के रूप में पोस्ट किया गया है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


