शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है. कोटा-बीना एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें रद्द की गई हैं. 14 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. बीना-गुना रेल खण्ड के दोहरीकरण के चलते रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली और कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है.

MP: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों में 4 दिन का अवकाश घोषित, शिक्षकों को रोजाना आना होगा, आदेश जारी

MP: ठंड के चलते 4 महीने के बच्ची की मौत! माता-पिता के साथ रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर सो रही थी मासूम

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

कोटा- बीना-कोटा एक्सप्रेस 6 से 21 जनवरी तक निरस्त रहेंगी.

ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ग्वालियर गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी.

गुना- बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी.

नागदा-बीना एक्सप्रेस नागदा-गुना-नागदा के मध्य चलेंगी.

गुना- बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी.

ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus