शब्बीर अहमद, भोपाल। पितृपक्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बिहार के गया के बीच चलेगी। पितृपक्ष के दौरान मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करने पहुंचते हैं। इस भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी
READ MORE: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव: भोपाल, इंदौर सहित 9 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम
ट्रेन की डिटेल्स इस प्रकार हैं
- गाड़ी संख्या 01661, रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल 7, 12 और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662, गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल 10, 15 और 20 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश और बिहार के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके। टिकट बुकिंग रेलवे के आधिकारिक काउंटरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म IRCTC के माध्यम से की जा सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें