न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्रेन से गांजा की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को आरपीएएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों महिलाएं हीराकुंड एक्सप्रेस में उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के बुढ़ार जा रही थीं।

दरअसल, रेल सुरक्षा बल की ओर से रेलवे बोर्ड के आदेश पर ऑपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़ सभी जगहों पर RPF और GRP की टीम ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों में जांच कर रही है। इसी बीच टीम को खबर मिली कि गाड़ी नंबर 20807 विशाखापट्‌टनम -अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के S-2 कोच की सीट 14, 15 पर दो महिलाएं यात्रा कर रहीं हैं, जो गांजा लेकर जा रही हैं। खबर मिलते ही टीम कोच में पहुंच गई। लेकिन वहां महिलाएं नहीं मिली, तब शहडोल स्टेशन में संदिग्ध महिलाओं को पकड़ने की सूचना दी गई। इधर ट्रेन रवाना होने के बाद टीम ने प्लेटफॉर्म में संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। तब बुढ़ार जाने वाले छोर पर दो महिलाएं नजर आईं। टीम ने उनके बैग की तलाशी ली। इस दौरान बैग में छह किलो गांजा मिला।

पूछताछ में पता चला कि महिला गणेशी गोस्वामी जबलपुर के बिलपुरा की रहने वाली हैं। वह अपनी सहेली संध्या लुईस उर्फ लाली जेम्स के साथ गांजा लेकर बुढ़ार जा रही थीं। GRP ने उन्हें गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus