रायपुर। पर्सनल आईडी से रेलवे टिकट बनाने पर रेलवे पुलिस ने रायपुर शहर के एकता ट्रेवल्स में छापेमारी की गई. संचालक के पास से 50361 रुपए कीमत की टिकट के साथ लैपटॉप तथा मोबाइल जब्त की गई. रायपुर पोस्ट में आरोपी के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत प्रकरण क्रमांक 118 / 2001 दर्ज किया गया.
रायपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिवाकर मिश्रा संग हमराह उप निरीक्षक एसके शुक्ला, उप निरीक्षक बीके साहू , प्रधान आरक्षक अभिशेख कुमार, प्रधान आरक्षक पीके गौराहा तथा आरक्षक अजय कुमार ने मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा-निर्देश में शनिवार को रायपुर शहर के एकता ट्रेवल्स में छापेमारी की गई. दुकान के संचालक ओजस जैन पिता एवन जैन (32 वर्ष) नर्मदा पारा, स्टेशन रोड, रायपुर के कब्जे से 25 पास्ट ई टिकट और एक फ्यूचर टिकट, एक लैपटॉप तथा एक मोबाइल की जब्ती की गई. संचालक ने तीन पर्सनल आईडी से रेलवे टिकट बनाना स्वीकार किया.