कुंदन कुमार/पटना: पटना जंक्शन पर कल देर रात 21 बाल मजदूरों को रेल पुलिस ने मुक्त कराया है. इसके साथ-साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. दरअसल, यह तस्कर 21 बच्चों को पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस से तमिलनाडु ले जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे.
पुलिस को तीनों पर हुआ संदेह
पुलिस को तीनों पर संदेह हुआ और इसके बाद पूछताछ शुरू हुई. यह तस्कर जहानाबाद के कंचन कुमार, संजीत कुमार और नालंदा के जितेंद्र बिंद है, जिन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद इनसे पूछताछ भी किया गया है. मिल रहे खबर के अनुसार यह बच्चे दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के हैं.
तीनों मानव तस्कर गिरफ्तार
इन बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनके माता-पिता को ये तस्कर पैसों का लालच देकर मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे थे, लेकिन पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस ने इन बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा है और तीनों मानव तस्करों को केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब बिहार के लोगों को बरसात के मौसम में भी मिलेगा बालू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें