महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बोरीवली (Borivali) स्टेशन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने के दौरान संतुलन खो बैठी और फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी. इस बीच वहां तैनात रेलवे पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी. उसने दौड़कर महिला को मौत के आगोश समाने से बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी महिला यात्री को बचाते हुए नजर आ रहा है.

International Drugs Syndicate: दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, 78 लाख के ड्रग्स के साथ 2 सप्लायर अरेस्ट

रेलवे में सफर करने के दौरान लापरवाही की वजह से लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही ठीक मुंबई के बोरीवली स्टेशन में देखने को मिला, जहा एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठी और गिर गई. हालांकि एक पुलिसकर्मी ने महिला की जान बचा ली.

तेलंगाना टनल हादसा: 16 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सुरंग के अंदर मशीन से चिपका मिला 1 शव, अब बचाव में रोबोट की ली जाएगी मदद


इस घटना का वीडियो शेयर कर भारतीय रेलवे ने पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय गिर पड़ी. वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.

कोलकाता रेप-मर्डर केसः पीड़िता की मां ने PM मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार, मांगा मिलने का समय- Kolkata Rape-Murder Case

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी के बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि बेहतरीन काम! इस पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाना चाहिए. वहीं, एक अन्य ने कहा कि ऐसे समर्पित अधिकारियों की बहादुरी काबिल-ए-तारीफ है. इनकी वजह से ही आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m