Railway Recruitment 2023: रेलवे में सरकारी नौकरी (Sakari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्निशियन और जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1000 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है. आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है.
इन पदों पर निकली भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के 820, टेक्निशियन-III/एसी के 02, टेक्निशियन-III/टीएल के 02, टेक्निशियन-III/टीआरडी के 20, टेक्निशियन-III/टीआरएस के 24, टेक्निशियन-I/सिग्नल के 17, टेक्निशियन-III/सिग्नल के 20
टेक्निशियन-III/टेली के 14, टेक्निशियन-III/ब्रिज के 02, टेक्निशियन-III/टीम के 01, टेक्निशियन-III/वेल्डर के 09, टेक्निशियन-III/सहायक/डीजल के 02
टेक्निशियन-III/डीजल/इलेक्ट्रिकल के 03, टेक्निशियन-III/डीजल/मैकेनिकल के 06, टेक्निशियन-III/वेल्डर/मैकेनिकल के 10 सहित कुल 952 एवं अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियरिंग के 64 पदों को भरा जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक