बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर बीते दिन (26 नवंबर) मालगाड़ी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके चलते रेलवे सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस घटना की जांच अब रेल संरक्षा आयुक्त बी के मिश्रा करने वाले हैं.

बता दें बीते दिन 26 नवंबर की सुबह 11ः11 को बिलासपुर से आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी सं N/PCMC & N/TSWS भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मालगाड़ी के 23 डिब्बे और इंजन एक-दूसरे पर चढ़ गए. इस घटना के चलते उस रूट की सभी ट्रेनें रद्द हो गई और कई के रूट डायवर्ट किए गए. पूरी खबर पढ़ें : बड़ा हादसा: मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप, इन ट्रेनों के बदले रूट…

वहीं अब इस घटना की जांच रेल संरक्षा आयोग के आयुक्त बी के मिश्रा, दक्षिण-पूर्व सर्किल, कोलकाता, (नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन) अब खुद इस घटना की जांच करेंगे. वे 29 नवंबर को 10 बजे से (इंडियन रेलवे एक्ट 1989, के सेक्शन 113 के अंतर्गत) एक वैधानिक जांच आयोजित करेंगे. यह जांच मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर कार्यालय में जांच समाप्त होने तक जारी रहेगी.

इस दुर्घटना और इससे संबंधित मामले के बारे में जानकारी रखने वाले और साक्ष्य प्रदान करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति जांच की तारीख को उपरोक्त स्थान पर साक्ष्य प्रदान कर सकते हैं या रेल संरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व सर्किल, 14 स्ट्रांड रोड़, 12 वां तल, कोलकाता, 700001 को इस पते पर साक्ष्य भेज सकते है. इसके अलावा आप [email protected] पर भी सूचित कर सकते हैं.