प्रतीक चौहान. रायपुर/शहडोल. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल में रेलवे के स्क्रैप के गोल-माल का पूरा खेल अब रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है. सूत्र बताते है कि इस मामले से संबंधित 2 IRSE अधिकारियों का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड ने कर दिया है. इस मामले में SECR के GM तरूण प्रकाश ने कहा है कि RPF और जोन की इंटरनल कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना संभव नहीं है. वहीं दो IRSE अधिकारियों के ट्रांसफर को उन्होंने रूटीन ट्रांसफर बताया.

लेकिन सूत्र बताते है कि जिन दो अधिकारियों के ट्रांसफर हुए है वो उस डिपार्टमेंट से जुड़े हुए है और गलत तरीके से स्क्रैप भरे जाने की या जांच में लापरवाही बरतने के कारण उक्त दोनो अधिकारियों का ट्रांसफर होना बताया जा रहा है. ये खबर सिर्फ लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
