bihar railway special train. रेल यात्रियों की सुविधा देते हुए गर्मी के सीजन में अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है. बिहार से मुंबई तक जाने वाले यात्री भी रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. गाड़ी संख्या 01029 और 01030 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो-दो ट्रिप में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 01030 छपरा से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को सात ट्रिप में चल रही है. यह गाड़ी 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा स्टेशन से रात 19:00 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन प्रयागराज छिवकी प्रातः 05:50 बजे, सतना सुबह 08:40 बजे, कटनी 10:05 बजे, जबलपुर दिन में 12:10 बजे, इटारसी सायं 17:00 बजे और गुरुवार सुबह 08:00 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी.
एलटीटी से चलने का समय
इसी प्रकार यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर अपने आखिरी स्टेशने तक जाएगी. गाड़ी संख्या 01029 एलटीटी से छपरा स्पेशल ट्रेन सात ट्रिप में चल रही है. यह ट्रेन 13 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को एलटीटी स्टेशन से रात 22:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी अगले दिन इटारसी में दोपहर 13:05 बजे, जबलपुर सायं 17:00 बजे, कटनी रात 19:00 बजे, सतना 21:00 बजे पहुंचेगी. तीसरे दिन यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मध्य रात्रि 00:55 बजे पहुंचेगी. अगले दिन मंगलवार को दोपहर 13:15 बजे यात्रियों को छपरा स्टेशन पहुँचाएगी.
20 एलएचबी कोच रहेंगे.
इस गाड़ी में 08 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया है. अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से का उद्देश्य है कि यात्रियों के सफर में आरामदायक सुविधा मिल सके. सुरक्षित यात्रा करते हुए यात्रिगण रेलवे के नियमों का पालन करते हुए अपना सहयोग भी प्रदान करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें