दिल्ली. रेलवे के कामकाज का तरीका कुछ ऐसा है कि सरकार की ये संस्था कमाई के बाद भी घाटे में रहती है. अब रेलवे ने सिर्फ चूहे मारने पर ही करोड़ों रुपये फूंक दिये हैं.
भारतीय रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने एक चूहा पकड़ने पर 22,300 रुपए की भारी भरकम रकम खर्च की है. ये चौंकाने वाली जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में मिली है.
रेलवे ने बताया कि तीन सालों में उसने सिर्फ चूहे पकड़ने पर 5 करोड़ 89 लाख रुपए खर्च कर दिए. इतना भारी भरकम खर्च करने के बाद भी रेलवे सिर्फ 2636 चूहे पकड़ पाया. हालांकि इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी अभी चूहों के आतंक से निजात नहीं मिली है.