हेमंत शर्मा। इंदौर जबलपुर मंडल (Indore Jabalpur Division) के कटनी-मुड़वारा-बीना खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते इंदौर (Indore) से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें रद्द (Train Cancelled) कर दी गई हैं। इस ब्लॉक के कारण रेलवे ने 5 से 12 सितंबर तक रीवा-महू त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस और 6 से 13 सितंबर तक महू-रीवा त्रिसाप्ताहिक ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर MP में पुलिस अलर्ट, गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों से लेकर पुलिस कमिश्नरों को दे दिया बड़ा निर्देश

इसके अलावा, 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को चलने वाली महू-पटना स्पेशल ट्रेन और 30 अगस्त, 6 और 13 सितंबर को चलने वाली पटना-महू स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। 3 और 5 सितंबर को इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस भी संचालित नहीं होगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें। रेलवे ने कई ट्रेनों के लिए परिवर्तित मार्ग भी जारी किए हैं, जिनकी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त

महू – रीवा, पटना, हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

जबलपुर मंडल में ब्लॉक लेने के चलते रहेगी निरस्त

5 से 12 सितंबर तक रीवा-महू त्रिसाप्ताहिक ट्रेन निरस्त

6 से 13 सितंबर तक महू रीवा त्रिसाप्ताहिक ट्रेन निरस्त

29 अगस्त, 5 सितंबर और 12 सितंबर को महू पटना स्पेशल निरस्त

30 अगस्त, 6 सितंबर और 13 सितंबर को पटना महू स्पेशल निरस्त

3 और 5 सितंबर को इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

कई ट्रेनों के लिए परिवर्तित मार्ग भी जारी होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m