बिलासपुर। रायगढ़ से ला रहे मालगाड़ी को बिलासपुर लाने की बजाय नैला में छोड़ने वाले लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को रेलवे ने निलंबित कर दिया है. इधर निलंबित लोको पायलट का कहना है कि साढे 11 घंटे ड्यूटी करने के बाद उन्होंने रायगढ़ से बिलासपुर ला रहे मालगाड़ी को नैला स्टेशन में रोक दिया था. लोको पायलट ने निलंबन का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. उनका कहना है कि तय समय से अधिक समय काम करने के बावजूद दोनों पर की गई कार्रवाई गलत है.

जानकारी के मुताबिक लोको पायलट रामेश्वर सिंह और सहायक लोको पायलट ए.सी. प्रकाश एक मालगाड़ी को रायगढ़ से लेकर बिलासपुर जाने के लिए निकले. करीब साढे 11 घंटे ड्यूटी करते हुए वे नैला पहुंचे. जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. तो उन्होंने मालगाड़ी को बिलासपुर लाने को कहा. लेकिन तय समय से अधिक ड्यूटी करने के बाद कर्मचारियों ने इससे इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : खबर का असर : नक्सली खौफ से घर छोड़ खानबदोश से भी बदतर जीवन जी रहे ग्रामीणों के फिरेंगे दिन, प्रशासन उपलब्ध कराएगा छत और मूलभूत सुविधाएं

ड्यूटी से ज्यादा समय पर काम करने से किया इनकार

कर्मचारियों के इनकार करने और मालगाड़ी को बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने रामेश्वर सिंह और ए.सी. प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है.