Railway Station Photography Ban: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी के बाद अब रेलवे सतर्क हो गया है। पूर्वी रेलवे ने सभी ‘ब्लॉगर’ और ‘यूट्यूबर’ से खास आग्रह किया है। पूर्वी रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की न तो विस्तृत फोटो खींचे और न ही इनके वीडियो बनाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके। रेलवे ने कदम पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा केस को ध्यान में रखते हुए उठाया है। बता दें कि, ज्योति ट्रेवल ब्लॉगिंग किया करती थी और हर जगह का वीडियो शूट करती थी। आरोप है कि ज्योतिन इन वीडियोज के बहाने दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की जानकारी दिया करती थी।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं। अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है।’’

भारत के खिलाफ पाक की मदद करने वाले तुर्किए की तारीफ में नीति आयोग ने पढ़े कसीदे, कहा- ‘हमें उससे सीखने की जरूरत …’

‘सुरक्षा के साथ समझौता नहीं हो सकता’

अधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी।’’

‘राहुल के चेहरे पर कालिख पोतेंगे, पथराव करेंगे…’, सावरकर पर टिप्पणी से नाराज उद्धव गुट के नेता की धमकी, कांग्रेस बोली – ‘हम डरने वाले नहीं’

शूट करने स्पेशल परमीशन जरुरी

प्रवक्ता ने बताया कि मिडिया या फिर न्यूज चैनलों को किसी प्रोग्राम की अगर कवरेज करनी है तो इसके लिए स्पेशल परमीशन मिल सकती है लेकिन आम नागरिकों को स्टेशन या परिसर की फोटो लेने या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है।

Mock Drill 2.0 : पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 4 राज्यों में कल फिर बजेगा युद्ध का सायरन, होगा ब्लैकआउट ; सरकार ने जारी किया मॉकड्रिल का आदेश