हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद नवागांव में करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को दिया गया है. इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला पूरे मामले की जांच करेंगे. एसएसपी आऱिफ शेख ने आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 नग रेलवे पटरी चोरी की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराया गया था. करीब 2 करोड़ 11 लाख रुपए की पटरियां चोरी की गई थी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सरगना विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड कंपनी में बेचना स्वीकार किया है. आरपीएफ पुलिस ने इन दोनों फैक्ट्रियों में छापा भी मारा था. तब यहां रेलवे की पटरियां पाई गई थी. पुलिस ने दोनों फ्रैक्ट्री को नोटिस भी जारी किया था.