सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. यात्री सुविधा एवं पेपरलेस टिकटिंग को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित टिकट के लिए सुविधा यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प में एक नई तकनीकी सुविधा ‘क्यूआर कोड’ (क्विक रिस्पांस कोड) रायपुर मंडल के पांच स्टेशनों में प्रदान की गई है.
रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा और तिल्दा नेवरा में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प में एक नई तकनीकी सुविधा ‘क्यूआर कोड’ के जरिए टिकट बनाए जा सकते हैं. क्यूआर कोड स्टीकर बुकिंग, इंक्वायरी और स्टेशन परिसर में लगाए गए हैं. इसके माध्यम से स्टेशन परिसर में मोबाइल से टिकट बनाए जा सकते हैं. यह एप्प एंड्रॉयड और अब आईओएस मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है. अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प को बढ़ावा देने के लिए हेल्प बूथ/सहायता केंद्र के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि अप्रैल 2019 में मोबाइल एप्प के माध्यम से 1,07,338 यात्रियों ने यात्रा की, जो यात्री संख्या के मामले में अप्रैल माह के समस्त अनारक्षित वर्ग का 4.8 प्रतिशत है. इसी प्रकार राजस्व के मामले में यह अप्रैल माह में अनारक्षित टिकट से प्राप्त कुल राजस्व का 1.15 प्रतिशत है. मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत और यात्री संख्या का 10 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.