मनोज यादव, कोरबा. मानिकपुर रेलवे साइडिंग पर कोरबा से मड़वा जा रही मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद एसईसीएल मानिकपुर के रेलवे साइडिंग में कामकाज घंटों बाधित रहा, लेकिन रेलवे और एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी कोई नुकसान नहीं होने की बात कह रहे हैं.
घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जब एसईसीएल मानिकपुर साइडिंग नंबर 2 पर कोयला लोड होने के बाद सीएसईबी की मालगाड़ी रवाना हुई और कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी के 2 डिब्बों का लॉक खुल गया, जिससे कोयला रेलवे ट्रेक पर बिखर गया. घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे, और घटनाक्रम का जायजा लिया. वहीं मालगाड़ी को रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने रेलवे सुरक्षा यान को बुलाया गया, जहां रेस्क्यू कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया था.