प्रतीक चौहान. रायपुर. दल्लीराझरा – रावघाट-जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत अंतागढ़ से दुर्ग एवं रायपुर से अंतागढ़ तक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का अंतागढ़ तक विस्तार किया गया.
डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का अंतागढ़ तक विस्तार का शुभारंभ सांसद लोकसभा कांकेर मोहन मंडावी द्वारा आज 13 अगस्त को दोपहर 13.35 बजे किया गया. इस अवसर पर विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, पूर्व सांसद कांकेर विक्रम उसेंडी समेत तमाम रेल अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
जाने किसने खरीदी पहली टिकट ?
अंतागढ़ से चली पहली ट्रैन में पहला टिकट अंतागढ़ निवासी शिराज उद्दीन ने अंतागढ़ से दुर्ग का लिया. अंतागढ़ के स्थानीय निवासियों में ट्रेन चलने का काफी उत्साह रहा बच्चे बुजुर्ग सभी ने ट्रेन की यात्रा का आनंद उठाया आज पहले दिन लगभग 144 टिकट की बिक्री हुई जिससे ₹10085 राजस्व प्राप्त हुआ.
ट्रेन नंबर 08818 के साथ यह ट्रेन प्रतिदिन अंतागढ़ से 13:35 बजे रवाना होकर 16:40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में 08815 ट्रेन नंबर के साथ यह ट्रेन प्रतिदिन 09.15 बजे रायपुर से रवाना होकर 13.25 बजे अंतागढ़ स्टेशन पहुंचेगी.