रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 05688 अलीपुरद्वार – लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह गाड़ी केवल एक दिशा की ओर अलीपुरद्वार से दिनांक 13 एवं 15 नवम्बर, 2020 को इस गाड़ी का परिचालन होगा। यह गाड़ी 05688 अलीपुरद्वार से 22.30 बजे रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर 01.15 बजे, रायपुर 03.00 , गोंदिया 05.55 बजे, नागपुर 08.20 पहुँच कर लोकमान्य तिलक 23.15 पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 02 एसी थ्री टायर, 10 स्लीपर, 02 जननेटर यान एवं 07 सामान्य सहित कुल 21 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है –