अमृतसर. रेलवे ने पंजाब में पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया बहाल किया गया है, इसके बाद कई शहरों में बस और ट्रेन के किराए में पांच गुणा का अंतर हो गया है।
पठानकोट से अमृतसर जाने वाली ट्रेन का किराया में काफी कमी की गई है। इस शहर में जाने वाली ट्रेन में जो 55 रुपये किराया लगता था, उसमें कटौती की गई है। इससे अमृतसर, जालंधर या ऊधमपुर की यात्रा करने वालों को राहत मिली है। आपको बता दे की रेलवे ने कोविड से पहले पैसेंजर ट्रेनों के पुराने किराए को फिर से बहाल कर दिया है।

किराए में कमी के लिए पहले ही रेलवे 21 फरवरी को आदेश जारी किया था, लेकिन नई दिल्ली मुख्यालय ने 13 मार्च की देर शाम को लिखित तौर पर इसके आदेश जारी किए। इसके बाद रेलवे ने 14 मार्च को इसे लागू किया गया है।
किराए पर नजर
- पठानकोट से कठुआ 30 था अब 10 हुआ है।
- पठानकोट से सांबा 40 था अब 20 हुआ है।
- पठानकोट से विजयपुर 45 अब 20 हुआ है।
- पठानकोट से जम्मूतवी 50 अब 25 हुआ है।
पठानकोट से बस किराया
- पठानकोट से कठुआ 35 रुपये
- पठानकोट से सांबा 90 रुपये
- पठानकोट से जम्मू 120 रुपये
- पठानकोट से ऊधमपुर 180 रुपये

- सिम्स में इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला का गर्भपात, हाईकोर्ट ने कहा – सरकार क्या कर रही… स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र पर मांगा जवाब
- CM डॉ. मोहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण, 100 गांवों के किसानों को मिलेगी सुविधा
- सीएस राधा रतूड़ी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं
- 3 महीने बाद होगी सीएम ऑनलाइन समाधान बैठक, CM डॉ. मोहन कई अधिकारियों के खिलाफ दे सकते हैं कार्रवाई के निर्देश
- जब गुरु से मिलने पहुंच गए CM डॉ. मोहन: माथे पर टीका लगाकर लिया आशीर्वाद, प्रोफेसर बोले- मेरा शिष्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, साधना सफल हुई…