अमृतांशी जोशी, भोपाल। होली त्यौहार (Holi festival) पर यात्रियों (passenger) की भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railway) प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। भोपाल स्टेशन , रानी कमलापति और संत नगर से 6 विशेष ट्रेनें लगेंगी। विशेष ट्रेनें (Train) भोपाल (Bhopal) मंडल के साथ इटारसी और बीना स्टेशन से भी होकर गुजरेगी। इससे इस रूट की यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

रानी कमलापति से रीवा सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार से रात 9:15 पर चलेगी।

रीवा -रानी कमलापति सुपरफास्ट सोमवार 6:50 PM चलकर 4:30 AM पर रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

पटना डॉक्टर अम्बेडकर नगर होली विशेष ट्रेन 11 और 18 मार्च को पटना स्टेशन 7:20 AM चलकर रात 1:53 बजे संत हिरदाराम नगर पहुँचेगी।

कमलापति दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार और 12 मार्च को रानी कमला पति 2:20 PM पर रवाना होगी।

ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले छह माह तक हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।

दानापुर रानी कमलापति एक्सप्रेस सोमवार और 13 मार्च को दानापुर स्टेशन 11:30 AM पर चलकर अगले दिन 5:50 AM पर रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

Read more : अनोखी शादी! मुख्यमंत्री कन्या विवाह के मंडप में अकेली बैठी रही दुल्हन, नहीं पहुंचा दूल्हा, मंच से बताया एक्सीडेंट हो गया, सरपंच ने कहा- कोई दुर्घटना नहीं हुई, SDM ने जांच की कही बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus