रांची(Ranchi) से प्रयागराज जंक्शन(Pryagraaj Junction) तक रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ताकि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. राजधानी रांची के लोग भी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ 2025(MahaKumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाने से नहीं चूकेंगे.
रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की आस्था को बढ़ावा देने के लिए बड़ी सौगात दी है. महाकुंभ को लेकर रांची से प्रयागराज को जोड़ने वाली ट्रेनों में वर्तमान में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों में पहुंच गई है. राजधानी रांची और झारखंड के विभिन्न जिलों से लोगों को 19 जनवरी से रांची रेलवे स्टेशन से कुंभ मेले में जाकर आस्था की डुबकी लगाने के लिए 10 ट्रेनों का परिचालन होगा.
ट्रेनों में लगेगें ये कोच
रांची के सांसद और देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक बैठक में कहा कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को रांची रूट से चलाना चाहिए ताकि एक बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो सके. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी क्लास बोगियां होंगी.
रांची से 19 जनवरी से चलने वाली 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की सूची इस प्रकार है..
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और तारीख
रांची से टूंडला (08067/08968) कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी.
टूंडला-रांची (08068) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी.
भुवनेश्वर-टूंडला (08425) कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी, 25 फरवरी.
टूंडला-भुवनेश्वर (08426) कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी.
टिटलागढ़-टूंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 25 फरवरी.
टूंडला- टिटलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च.
तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी.
बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी.
नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 2 फरवरी.
बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी.
वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच संयोजन में वृद्धि की गई है…
1. ट्रेन संख्या 18640 रांची आरा एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
2. ट्रेन संख्या 18639 आरा रांची एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01/04/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
3. ट्रेन संख्या 18619 रांची गोड्डा एक्सप्रेस में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/01/2025 से 31/03/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
4. ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा रांची एक्सप्रेस में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 16/01/2025 से 01/04/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
5. ट्रेन संख्या 18611 रांची बनारस एक्सप्रेस में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/01/2025 से 31/03/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
6. ट्रेन संख्या 18612 बनारस रांची एक्सप्रेस 16 जनवरी से 01/04/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
7. ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
8. ट्रेन संख्या 18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से 01/04/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक