रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा वर्ग की बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य युवा वर्ग को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाना है. यदि आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते तो आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने 20 अक्टूबर तक का समय है. इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जायेंगा. इस योजना में कम से कम 50000 युवा वर्ग को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेने के बाद युवा वर्ग को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे.

रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य
रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करना है जिससे युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें. यह कौशल योजना उद्योग पर आधारित होंगी. प्रशिक्षण होगा वह नि:शुल्क होगा जिससे बेरोजगारों को अपने रूचि के अनुसार कौशल को निखारने का मौका मिलेगा.
इन ट्रेड को किया है शामिल
- इलेक्ट्रीशियन
- फिटर
- मशीनिस्ट
- वेल्डर
योजना के मुख्य तथ्य और पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 25 के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक दसवीं पास होना चाहिए.
- युवा वर्ग को 10 वीं के मेरिट के अनुसार और ट्रेड के विकल्प अनुसार चयन किया जायेंगा.
- अभ्यर्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का कोई भी दावा नहीं कर सकता.
- अभ्यर्थी के प्रशिक्षण हेतु 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है.
- प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे या तीन सप्ताह की निर्धारित की गयी है.
- प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को एक परीक्षा देनी होंगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होंगा.
- यह योजना बिल्कुल नि:शुल्क है लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं ही करनी होंगी.
- अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेंगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन
रेल कौशल विकास योजना 2022 के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, और ऑनलाइन आवेदन को प्रकार शुरू करें. ऑफिसियल वेबसाइल http://railkvy.indianrailways.gov.in/ पर जाकर पूरी जानकारी लें. इस आवेदन को हम ऑफलाइन भी भर सकते है. फॉर्म डाउनलोड करना होगा. संबंधित विभाग में जमा करा दे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू : पीएम मोदी कर रहे अध्यक्षता, बची हुई सीटों के लिए नामों पर होगी चर्चा, फाइनल हो सकती है टिकट
- भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार जीप, दो की मौत,17 घायल, 6 की हालत गंभीर
- पीएससी मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा नेता के करीबी रिश्तेदार का भी हुआ है डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन
- PM मोदी का ग्वालियर दौरा: गांधी जयंती पर देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, यात्रा के लिए तीन मंत्रिगण ‘मिनिस्टर इन वेटिंग नामित’
- मुंगेली में मिलेट्स कैफे का शुभारंभ, इधर वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान