रायपुर। रेलवे बेरोजगारों को सुनहरा मौका देने जा रही है. रेलवे जोन के सभी स्टेशनों में टिकटिंग, ई-कैटरिंग, पार्किंग, पार्सल आदि का ठेका स्थानीय बेरोजगारों को सिंगल विंडो सिस्टम से दिए जाएंगे. इसके लिए पीसीसीएम प्रवीण पांडे ने तीनों रेल मंडल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जिससे संपर्क कर युवा उसका फायदा उठा सकते हैं. इससे जोन के एक हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) प्रवीण पांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि युवा छोटी से पुंजी लगाकर रेलवे में विभिन्न कैटिगिरी में काम शुरू कर सकते है. इसमें रेलवे स्टेशन में एसटीबीए और अपने घरों में यूटीएस खोलकर माह में 15 हजार से 65 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं. वर्तमान में जोन को तीन सौ लोगों की आवश्यकता है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों में स्टॉल लगाने के लिए कोई भी आ सकता है. करीब सात सौ लोगों के लिए जोन के स्टेशनों में जगह है. इसके लिए ईआप्शन किया जाएगा. इसके लिए जोन के तीनों मंडल के लिए सिंगल विंडों के तहत मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इसके लिए इच्छुक युवा बिलासपुर के लिए 9981198501, रायपुर के लिए 8878230908 और नागपुर के लिए 9561012768 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं.

प्रवीण पांडे ने कहा कि ई-कैटरिंग, पार्किंग, हाल्टिंग बे, एकीकृत रेलवे सुविधा प्रबंधन के तहत निजी भागीदारी में सफाई, खानपान, पार्किंग का काम भी युवा ले सकेंगे. पीसीसीएम ने कहा कि स्टेशन में कई काम निजी ऑपरेअरों को देने का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों में हवाई अड्डे जैसी सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराना है. साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट बेचने के लिए युवा आउटलेड के टाइप और साइज का परवाह किए बिना पन्द्रह दिनों के लिए क हजार रूपए की मामूली रकम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. इसके अलावा मल्टीलेबल कार पार्किंग, गुड्स शेड, साइडिंग आदि के काम भी पैतीस सालों के लिए लिज पर देने की तैयारी है.

रेलवे अपनी जमीन भी देगी किराए परः

पीसीसीएम प्रवीण पांडे ने बताया कि रेलवे की रेलवे स्टेशन के करीब बहुत सारी जमीन खाली है. उस जमीन को भी किराए या लीज पर देने की तैयारी है. उसको लेने वाले लोग अपनी सुविधानुसार होटल, रेस्टोरेंट, गेम जोन आदि खोल सकते हैं. उक्त लीज पैतीस सालों के लिए दी जाएगी.

यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्विः

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि रेलवे में यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे. वहीं एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि गुड्स की संख्या में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m