विंटर वेकेशन वर्क न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पंजाब के सैलानियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है जिससे चलने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी इससे भीड़ का दबाव भी काम होगा। खास बात यह है कि भारतीय रेलवे मुंबई सेंट्रल और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
आपको बता दें यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन 04661/62 नंबर से चलेगी, यह ट्रेन की अच्छी बात यह है कि यह दोनों तरफ से दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन 25 दिसंबर 2024 और 29 दिसंबर 2024 को सुबह 06:35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

अमृतसर से रवाना होगी ट्रेन
इसके साथ ही वापसी में, आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04661 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए दिनांक 25.12.2024 और 29.12.2024 को रात 11:05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी का सफर तय करने वालों को बहुत ही राहत होगी।
- ‘प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया रिश्वत’, तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला, सीएम नीतीश कुमार को बताया भ्रष्टाचार का धृतराष्ट्र
- मां मेरा क्या कसूरः जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंक मां ने लगा ली फांसी, दोनों की मौत
- इंदौर चूहा कांड: MY हॉस्पिटल के सामने जयस का अर्धनग्न प्रदर्शन, अधीक्षक और डीन के निलंबन की मांग पर अड़े
- मौत की ठोकर और बिछ गई लाशेंः रोडवेज बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की थमी सांसें, 9 गंभीर घायल
- पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कर रहे थे हेरोइन की तस्करी, बीएसएफ ने नाकाम की साजिश