नई दिल्ली. भारतीय रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों से सेवा शुरू की जाएगी. यह ट्रेने नई दिल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों के रूप में डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी.
इस दौरान टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ई-टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कराई जा सकती है. टिकट की बुकिंग 11 मई को शाम 4:00 बजे से शुरू होगी. रेलवे काउंटर पहले की तरह बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट भी किसी को नहीं मिलेगी.
रेलवे स्टेशन में केवल उन यात्रियों को घुसने की अनुमति होगी. जिनके पास वैध कंफर्म टिकट होगी. इस दौरान सभी यात्रियों को फेस कवर पहनना और रवाना होने वाले स्टेशन पर स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा. यात्रा केवल उन्हीं यात्रियों को करने दी जाएगी, जिनमें किसी तरह के संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं देंगे. इस बारे में और जानकारी जल्दी जारी की जाएगी.