गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. इस साल अन्य सालों की तुलना में कुछ ज्यादा ही तेज गर्मी पड़ रही है. तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. जिले में पारा 42 डिग्री जा पहुंचा है, लेकिन आज दोपहर 2 बजे के बाद आधे घंटे तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से जिले में कई जगह पेड़ व बिजली खंभे धराशायी हो गए. इससे क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया है.
शनिवार दोपहर गौरेला नगर व जिले में एकाएक बादल छाए और देखते ही देखते बारिश शुरु हो गई. लगभग आधे घंटे की बारिश से सड़कों और घरों में पानी भर गया. वहीं तेज हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गए. 220 केवी के पावर स्टेशन कोटमी से गौरेला पेंड्रा की विद्युत लाइन पर अनेक स्थानों पर पेड़ गिरने से जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
बिजली आपूर्ति बहाल करने में 5 से 6 घंटे लगेगा
विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री यू सोनवानी ने बताया कि तेज हवाओं से मेन लाइन के खंभे टूटकर गिर गए हैं, जिससे गौरेला-पेंड्रा में ब्लैक आउट हो गया है. विद्युत आपूर्ति की बाधा दूर करने में 5-6 घंटे का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि कोटा के पास टावर गिरने से कोटा और रतनपुर में भी बिजली आपूर्ति बाधित है. ठेकेदारों से संपर्क कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
देखें वीडियो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक